नई दिल्ली /जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कल दोपहर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है,लोकल पुलिस ने आतंकिय़ों के हमले में मारे गए लोगों की मौत की सूची जारी की है,आतंकी हमले में सबसे ज्यादा जान गंवाने वाले लोगों में महाराष्ट्र से हैं,महाराष्ट्र के 6 पर्यटकों की मौत हुई है वहीं गुजरात-कर्नाटक के 3-3 लोगों को मौत हुई है व छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया की भी गोली लगी थी और इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई है,



आतंकियों ने इस हमले में सिर्फ पुरुषों पर ही हमला किया है आतंकियों ने वहां मौजूद लोगों ने धर्म पूछा और कलमा पढ़ने को कहा और न कहने पर सर पर गोली मारकर टारगेट किलिंग करते चले गए आतंकियों के निशाने पर विशेषकर हिंदू रहे है, आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर किसी के सिर तो किसी के सीने में गोली मारी है,
हमले में बचे लोगों ने बताया कि हमलावरों ने सिर्फ पुरुषों को निशाना बनाया और खास तौर पर हिंदुओं से जबरन कलमा पढ़वाने की कोशिश की जो नहीं पढ़ पाए उन्हें गोली मार दी गई,महाराष्ट्र के पुणे से पहलगाम घूमने आईं आसावरी के पापा को आतंकियों ने उनके सामने ही तीन गोली मारी, हमले में बचकर निकली पल्लवी ने बताया कि आतंकी हिंदुओं को निशाना बना रहे थे और तीन-चार लोगों ने पर्यटकों पर हमला किया था,पल्लवी ने बताया, ‘मैंने उनसे कहा- मुझे भी मार दो, तुमने मेरे पति को पहले ही मार दिया है, उनमें से एक ने कहा, ‘मैं तुम्हें नहीं मारूंगा, जाओ मोदी को ये बता देना,
इस आतंकी हमले में महाराष्ट्र के 6 लोगों की मौत हो गई,वही गुजरात के 3 लोगों की मौत हुई है इसमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं। इस हमले में महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, ओडिशा, केरल, चंडीगढ़, कर्नाटक और अरुणाचल प्रदेश से भी लोग मारे गए हैं।