सारंगढ़ -बिलाईगढ़ / सारंगढ़ से कोसीर जानें वाली मार्ग पर ग्राम डौकीजोर उदयपुर के पास सड़क किनारे खड़ी कार क्रमांक CG13av7351को सामने से आ रही किया कार क्रमांक CG13BC6005 ने जोरदार टक्कर मार दी और घटना के बाद किया कार चालक मौके से फरार हो गया, वहीं अर्टिगा वाहन के चालक को गंभीर चोट आई है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायगढ़ रिफर किया गया है,

घटना में घायल अर्टिगा वाहन का चालक खुडूभाठा निवासी दिवाकर अनंत बताया कि KIA के वाहन चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पहले उसे फिर उसके वाहन को ठोकर मार कर फरार हो गया है, RTO रायगढ़ पासिंग KIA गाड़ी में श्याम सरकार लिखा है,फ़िलहाल कोसीर पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना की जांच कर रही है,