रायगढ़ /जिंदल कोल माइंस में ब्लास्टिंग में घायल दुसरे मजदुर चन्द्रपाल राठिया की इलाज के दौरान हुई मौत,इस हादसे में पहले भी एक मजदूर की हुई थी मौत, मिली जानकारी के अनुसार जिंदल कोल माइंस में ब्लास्टिंग में घायल दुसरे मजदुर चन्द्रपाल राठिया पिता स्व. सुकुलसाय राठिया उम्र 40वर्ष निवासी कोसमपाली कोसमपाली तमनार की भी इलाज के दौरान हो गई मौत, तमनार थाना क्षेत्र के डोंगा महुवा स्थित 4/3 और 4/4 माइंस में हुवा था हादसा,हादसे में 1 की मौत तो 2 लोग हुए गंभीर रूप से थे घायल,घायलो का फोर्टिस जिंदल रायगढ़ हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज, कोतरा रोड पुलिस कर रही है मामले की जाच….
