ब्रेकिंग रायगढ़/ एनटीपीसी लारा में पदस्थ सीआईएसएफ जवान के भाई की संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में फांसी पर लटकी मिली लाश, मृतक के गले में दिख रहा ब्लड का निशान मामला संदिग्ध, मृतक का नाम महेंद्र सिंह चौधरी37 वर्ष निवासी ग्राम सातिन जिला जोधपुर -राजस्थान बताया जा रहा है,

सीआईएसएफ जवान का मृत भाई पुणे में रह कर करता था काम और छुटीयों में भाई से मिलने आया था मृतक, घटना की जानकारी मिलते ही रायगढ़ एसपी, एडिशन एसपी, सीएसपी और उनकी टीम घटनास्थल पर मौजूद, पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम लारा का मामला,पुसौर पुलिस कर रही घटना की जांच..