होम मुख्य समाचार

बड़ी खबर:-अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस परिवार सहित पहुंचे भारत,पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात–

12

नई दिल्ली / अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस उनकी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चे भारत की चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे, यहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होगी वे इटली से भारत के लिए रवाना हो गए हैं,

मिली जानकारी के मुताबिक वे आगरा और जयपुर भी जाएंगे,जोड़े के साथ बेटे इवान (7), विवेक (4) और 2 साल की बेटी मिराबेल भी होंगे,उषा वेंस भारतीय मूल की हैं,उनका परिवार आंध्र प्रदेश से अमेरिका गया था फिलहाल यह पता नहीं चला है कि वेंस परिवार अपने प्रवास के दौरान भारतीय रिश्तेदारों से मिलेगा या नहीं,

यह उपराष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा होगी और उम्मीद है कि दोनों देशों के बीच अहम व्यापार समझौतों को लेकर बातचीत हो सकती है,उपराष्ट्रपति प्रधानमंत्री से मिलने वाले हैं, जो उनकी दूसरी द्विपक्षीय बैठक होगी पहली मुलाकात फरवरी में पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन के दौरान हुई थी, वहां से प्रधानमंत्री व्हाइट हाउस लौटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ अपनी पहली बैठक के लिए वाशिंगटन डीसी चले गए थे,

वेंस इस कार्यकाल में भारत आने वाले ट्रम्प प्रशासन के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी हैं, पहली बार राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड भारत आई थीं, जिन्होंने मार्च में दौरा किया था और प्रधानमंत्री और अन्य अधिकारियों से मिलने के अलावा उन्होंने रायसीना डायलॉग को भी संबोधित किया था, जो राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के नेताओं और दुनिया भर के विशेषज्ञों की एक वार्षिक सरकार समर्थित बैठक है।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर