नई दिल्ली /कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक बड़ी सुरक्षा चूक देखने को मिली है यहाँ एयरपोर्ट पर खड़े इंडिगो एयरलाइंस के विमान से मिनी बस टकरा गई,ये हवाई अड्डे में सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ी चुक हैं,एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, मिनी बस इंडिगो के विमान के निचले हिस्से (अंडरकैरेज) से टकराई,गनीमत रही कि इस घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ वही टक्कर के कारण बस की छत को नुकसान पहुंचा है। यह हादसा बीते शुक्रवार 18 अप्रैल को दोपहर लगभग 12:15 बजे हुआ है,

मामले में हवाई अड्डे की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह बस एक थर्ड पार्टी मेंटेनेंस एजेंसी द्वारा संचालित की जा रही थी और विमान रखरखाव के दौरान यह दुर्घटना हुई,प्रशासन ने बताया कि घटना के तुरंत बाद सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया और संबंधित विभागों को जानकारी दी गई,अधिकारियों ने यह भी दोहराया कि यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा एयरपोर्ट की सर्वोच्च प्राथमिकता है,

इधर इंडिगो एयरलाइंस ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा-“हम बेंगलुरु एयरपोर्ट पर खड़े हमारे एक विमान और एक थर्ड पार्टी वाहन के बीच हुई टक्कर से अवगत हैं, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और अगर ज़रूरत पड़ी तो उचित कार्रवाई की जाएगी,,,,,