रायगढ़ /अवैध देह व्यापार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रायगढ़ जिले के खरसिया थाना क्षेत्र में हुई कार्यवाई,
खरसिया थाना प्रभरी प्रशिक्षु आईपीएस हर्षित मेहर ने शहर के लक्ष्मी लॉज सहित कई संदिग्ध ठिकानों पर दी अचानक दी दबिश,
खरसिया शहर में लम्बे समय से गर्म-गोस्त के कारोबार की आ रही थी शिकायत, कार्रवाई में दर्जनों जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए, जिन पर की जा रही कार्रवाई,

लक्ष्मी लॉज से करीब आधा दर्जन संदिग्ध लोग लिए गए हिरासत में, पुलिस छापेमारी की कार्यवाही होते देख लॉज का मालिक कैलाश अग्रवाल मौके से हुआ फरार,
वहीं बिजली ऑफिस के पीछे मजिस्ट्रेट भवन से महज 100 मीटर दूर सुनसान घर पर भी की गई रेड कार्रवाई,देह व्यापार की संचालिका गौरी दर्शन को किया गिरफ्तार, गौरी पूर्व में भी इसी मामले में जा चुकी है जेल,
खरसिया में पीटा एक्ट लागू न होने से फैल रही संदिग्ध गतिविधियां, वही कठोर कार्यवाई न हो पाने के कारण देह व्यापार में लगे लोगों का हौसला है बुलंद,,