होम Chhattisgarh बिलासपुर

आवास योजना दिलाने के नाम पर महिला से कांग्रेसी पार्षद ने किया दुष्कर्म,पीडिता ने पुलिस में कराया मामला दर्ज–

15

बिलासपुर/ प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर एक महिला से मकान दिलाने का झांसा देकर कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद व एल्डरमैन ने न सिर्फ 50 हजार रुपये ऐंठे बल्कि उस असहाय के साथ किया दुष्कर्म,वही जब महिला के गर्भवती होने पर जबरदस्ती गर्भपात की दवा खिलाकर उसका करा दिया गर्भपात, जिसके बाद पीडिता जा पहुची थाने और करा दिया मामला दर्ज, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है,

दरअसल यह मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है,जहाँ एक 38 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2002 में हुई थी, लेकिन घरेलू विवादों के चलते वह 2003 से सिविल लाइन इलाके में अकेली रह रही है,इस बीच उसकी पहचान बिलासपुर के ही वार्ड क्रमांक 21 गुरुघासीदास नगर के पूर्व पार्षद काशी रात्रे से हुई जिसे वह हमेशा ‘भइया’ कहकर ही पुकारती थी,

महिला का आरोप है कि एक दिन काशी ने उसे मोबाइल पर आपत्तिजनक मैसेज भेजा और उसके संग शारीरिक संबंध की मांग की,जिसे पढ़कर पीडिता सन्न रह गई और उसने कांशी को साफ मना कर दिया और उसे भाई जैसा बताया, इसके बावजूद 2 मार्च 2022 को जब वह तिफरा स्थित अपनी सहेली के घर गई थी,

तब काशी वहां पहुंचा और प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भरवाने के नाम पर उससे 20 हजार रुपये मांगे तो महिला ने उसे पैसे दे दिए, इसके बाद आरोपी ने महिला की सहेली को पानी लाने बाहर भेजा और मौका देखकर कमरे में घुस गया दरवाजा बंद कर उसने महिला के साथ जबरदस्ती की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी,

महिला का कहना है कि आरोपी ने डराकर जनवरी 2025 तक कई बार उसके साथ संबंध बनाये जिससे उसका गर्भ ठहर गया तो उसने ये बात जब ये बात बताई तो कांशी ने दवा खिलाकर जबरन गर्भपात करा दिया, जिससे महिला की तबीयत बिगड़ गई,पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने उससे अब तक अलग-अलग किश्तों में कुल 50 हजार रुपये भी वसूल लिया है,अब आरोपी महिला को धमकी दे रहा है कि अगर उसने मुंह खोला तो उसे बदनाम कर जान से मार देगा, इधर अपने खिलाफ मामला दर्ज होने की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार हो है,फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी काशी रात्रे की तलाश शुरू कर दी है…….

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर