रायगढ़/रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ रेंज में आमगांव 372 कम्पार्टमेंट जोंक पारा धरमपुर के पास बीती रात हाथी के हमले से 35 वर्षीय व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत हो गई,घटना स्थल में हाथी के पांव और मृतक के शरीर मे धसे दांत के निशान दिखाई दे है, मृतक भगत राम बायसी गांव का निवासी बताया जा रहा है,

ग्रामीणों के अनुसार मृतक शादी समारोह में शामिल होने बरतापाली गांव गया हुआ था,जहाँ से वापसी के दौरान सम्भवता मृतक भगत राम का हांथी से आमना सामना हो गया होगा जिसमे उसकी जान चली गई,फिलहाल सूचना पर फारेस्ट व पुलिस अमला मौके पर पहुंच आगे की आवश्यक जांच कार्यवाई में जुटी हुई है,