होम राष्ट्रीय

इस कारण सास-दामाद को लेकर हुई थी फरार…….

19

यूपी /यूपी के अलीगढ़ में एक सास-दामाद की लव स्टोरी ने ऐसा गुल खिलाया कि सोशल मीडिया से लेकर गाव की गलियों तक हर तरफ बस “सपना और राहुल” की ही चर्चा हो रही है, मोहब्बत का ऐसा तड़का कि बेटी और होने वाले दामाद की जुगलबंदी टूट गई और सास और दामाद की जोड़ी बन गई,

 दरअसल ये पूरा मामला मडराक थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव का है , जहां 6 अप्रैल को एक महिला अपनी बेटी के मंगेतर के साथ रफूचक्कर हो गई अब सोचिए एक तरफ लड़की हल्दी-मेहंदी के बाद शादी को तैयार बैठी है और दूल्हा सासू मां के साथ निकल लिया, हालांकि इस कहानी मे16 अप्रैल को इस फिल्मी ड्रामे का नया क्लाइमेक्स आया, जब भागे हुए प्रेमी जोड़े यानी सपना और राहुल खुद ही अलीगढ़ के दादों थाने में हाज़िर हो गए,

मिली जानकारी के अनुसार मामला तब शुरू हुआ, जब सपना (यानी सास) और राहुल की फोन पर लंबी-लंबी बातें होने लगीं. सपना ने थाने में खुलासा किया कि उसका पति शराब पीकर आए दिन मारपीट करता था, जिससे वो मानसिक रूप से टूट चुकी थी. ऐसे में राहुल, जो बेटी का दूल्हा बनने वाला था, उसका सहारा बना. दोनों की हमदर्दी भरी चैट से चिंगारी उठी और प्यार का ऐसा बवंडर चला कि सपना ने घर से 3.5 लाख रुपये नकद और 5 लाख के जेवर पैक किए, और राहुल के साथ भाग निकली,

सपना घर से निकलते वक्त सिर्फ इमोशन ही नहीं नकदी और जेवरात भी साथ ले आई,वहीं राहुल ने बताया कि ये रोमांटिक भागम-भाग अलीगढ़ से शुरू होकर कासगंज, बरेली, फिर बिहार के मुजफ्फरपुर तक पहुंच गई,लेकिन जैसे ही मोबाइल ऑन किया. धड़ाधड़ सोशल मीडिया पर खुद की फोटो और न्यूज़ देख चौंक गए, फिर फैसला लिया कि अब वापस चला जाए दोनों ने किराए की गाड़ी पकड़ी और पहुंच गए थाना दादों,

कहानी में सबसे मजेदार ट्विस्ट यह है कि आज ही राहुल की शादी थी सपना की बेटी अनीता रानी से लेकिन दुल्हन उसकी मां बन गई,फिलहाल पुलिस ने मडराक थाने से संपर्क कर लिया है और प्रेमी जोड़े को हिरासत में लिया गया है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर