होम Chhattisgarh कोरबा

बड़ी खबर:-ग्राम पंचायत सचिव की इलाज के दौरान हो गई मौत,हड़ताल पर बैठेने के दौरान तबीयत बिगड़ने से लाया गया था अस्पताल–

42

कोरबा/ कोरबा जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां हड़ताल पर बैठे ग्राम पंचायत सचिव की तबीयत बिगड़ने से इलाज के दौरान मौत हो गई, मृतक की पहचान राजकुमार कश्यप के रूप में हुई है जो ग्राम पंचायत कुटेलामुंडा में सचिव पद पर पदस्थ थे,अचानक तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें विनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया,

इस घटना के बाद सचिव संघ में भारी आक्रोश है, राजकुमार कश्यप मूलतः उड़ता गांव के निवासी थे और लंबे समय से पंचायत सचिव पद पर कार्य कर रहे थे,बताया जा रहा है कि वे बीते कई दिनों से सचिव संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर चल रही हड़ताल में सक्रिय रूप से भाग ले रहे थे, अत्यधिक गर्मी और थकावट के चलते उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी,

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और सचिव संघ के अनेक सदस्य हॉस्पिटल पहुंच गये,सभी ने इस अप्रत्याशित मौत को सरकार की उपेक्षा और लंबे समय से चली आ रही अनदेखी का परिणाम बताया। सचिव संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है, जिससे मानसिक और शारीरिक तनाव बढ़ रहा है,

उन्होंने राजकुमार कश्यप की मौत को “प्रशासनिक लापरवाही से हुई मौत” बताया है,इस घटना के बाद प्रदेशभर के सचिवों में आक्रोश फैल गया है, सचिव संघ ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा,संघ ने मृतक सचिव के परिजनों को मुआवजा और सरकारी सहायता देने की मांग की है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर