होम Chhattisgarh जशपुर

गणेश राम भगत को राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत् ग्राफ्टेड़ टमाटर फसल से 3 लाख 60 हजार से अधिक का हुआ आर्थिक लाभ……..

11

जशपुर /मुख्यमंत्री श्री विष्णु के सुशासन में लोगों को मिल रहा शासकीय योजनाओं का लाभ,राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत् ग्राफ्टेड़ टमाटर फसल से गणेश राम भगत की आमदनी में हुई वृद्धि,3 लाख 60 हजार से अधिक का हुआ आर्थिक लाभ, दरअसल हर व्यक्ति का इच्छा होता है कि वह अच्छा आमदनी प्राप्त कर सुख-सुविधा के साथ जीवन यापन और अपनी परिवार का अच्छे से परवरिश कर सके।

इसके लिए व्यक्ति हर संभव प्रसास करता है और जहां से लाभ की प्राप्त हो सके उस और अग्रसर होकर कार्य करने लगता है,ऐसे लोगों अच्छी आमदनी मिले और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो इस हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की नेतृत्व वाली सुशासन में अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है,

इसी कड़ी में फरसाबहार विकासखण्ड के ग्राम बनगांव निवासी कृषक गणेश राम भगत को उद्यान विभाग के राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना से लाभ प्राप्त हो रहा है,कृसक भगत को योजना के ग्राफ्टेड़ टमाटर फसल लगाने में उद्यान विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाता है, किसानों के हित में ऐसे योजनाओं संचालित करने के लिए कृषक श्री गणेश ने मुख्यमंत्री श्री साय को धन्यवाद दिया है,

वर्ष 2024-25 में रबी फसल कृषक श्री गणेश राम भगत 0.800 हेक्टर में उन्नत तकनिक को अपनाते हुऐ ड्रिप सिंचाई सुविधा के साथ मल्चिंग लगाकर ग्राफ्टेड़ टमाटर फसल से खेती किए हैं,इस दौरान उन्होने टमाटर के फसल को ही अपना पूरा समय दिया,कृषक को 0.800 हेक्टर में लगे ग्राफ्टेड़ टमाटर फसल से इस वर्ष 60 क्विंटल उत्पादन प्राप्त हुई,जो स्वयं के उपयोग करने के बाद 6000.00/ प्रति क्विंटल की दर से 360000.00/- रुपये की आर्थिक लाभ प्राप्त हुई,

कृषक गणेश राम भगत का कहना हैं कि यह सब उद्यान विभाग से प्राप्त सहयोग और अधिकारी-कर्मचारियों से समय-समय पर मिलते रहने वाले मार्गदर्शन से संभव हो पाया हैं,हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता की किसान की सफलता में उनकी स्वयं की मेहनत एवं लगन भी शामिल हैं,कृषक गणेश राम भगत एक मेहनती किसान हैं,

उन्होने खेती की उन्नत तकनीक को अपनाया जिससे उन्हें पहले से अधिक उत्पादन प्राप्त होने लगा, उनके इस सफलता को देखते हुऐ अगल-बगल के किसान तथा आस पास के अन्य ग्रामों के किसान भी खेती की उन्नत तकनीक का उपयोग कर खेती कर रहे हैं तथा उद्यान विभाग से जुडकर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर