होम Chhattisgarh रायगढ़

रात के अँधेरे में माँ बेटी की निर्मम हत्या,पुलिस कप्तान ने कहा आरोपियों तक जल्द पहुंचेगी पुलिस–

169

रायगढ़ / रायगढ़ जिले के पुसौर में मां बेटी की जघन्य हत्या कर दी गई,इस दोहरे हत्याकांड की खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली,मौके पर भारी भीड़ उमड पड़ी,हर कोई ये जानने की कोशिश में जुट गया की आखिर दोनों की इस तरह से निर्मम हत्या क्यों हुई, इधर दोहरे हत्या की जानकारी मिलते ही पुसौर पुलिस हरकत में आई,और थाना प्रभारी रामकिंकर यादव अपने दलबल के साथ मौके पर पहुचें,पुलिस टीम पर मौके पर पहुच कर मामले की जांच शुरू की, इस बीच जिला पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल फोरेंसिक व डाग टीम के साथ मौके पर पहुचे,

दरअसल बीती रात अपने निर्माणाधीन मकान में सोने गई मां और बेटी की हत्या से रायगढ़ का पुसौर अंचल दहल गया है,मृतकों की शिनाख्त पुसौर नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात निवासी उर्मिला सिदार पति सरू सिदार और उसकी बेटी पुष्पा के रूप में हुई है,स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका का पीएम आवास वार्ड नंबर 8 में गायत्री मंदिर के पास निर्माणाधीन है जहां शव बरामद हुआ,

परिजनों के मुताबिक सुबह जब मृतका की छोटी बेटी व गोद लिए हुआ बेटा जो बीती रात ग्रुप डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने घरघोड़ा क्षेत्र गए थे,जो सुबह लौटे तब घर का दरवाजा खुला पाया व घर के अंदर फर्स पर खून देख कर पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी देते हुए अपनी मां पुष्पा व बड़ी बहन पूर्णिमा की खोज खबर ली गई तब उनका शव बाजू में बन रहे पीएम आवास के मलबे में दबा हुआ पाया गया,

दोनों मां बेटी के सिर पर चोट के निशान मिले हैं, संभवतः सिर पर गंभीर चोट से ही दोनों की मौत हुई होगी, यह खबर मिलते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई, वही एक साथ दो लोगो की असमय मौत से परिजन गहरे सदमे में है,

मौके पर पहले पुसौर थाना प्रभारी रामकिंकर यादव टीम के साथ पहुंचे, वहीं एसपी डॉ. दिव्यांग पटेल ने भी घटना स्थल पहुंच मौका मुआयना किया और जांच के लिए आवश्यक निर्देश दिए,मौके पर डॉग स्क्वाड भी मंगाया गया,

माना जा रहा है कि मामले में किसी जानकार का हाथ हो सकता है,पुलिस ने जल्द ही अपराधियों तक पहुंचने का भरोसा जताया है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर