रायगढ़ /नाबालिग बालिका के घर में बिना बताये कहीं चले जाने का मामला सामने आया है,वही परिजनों ने किसी के द्वारा प्रेम जाल में फांस कर नाबालिग को भगा ले जाने का संदेह व्यक्त किया गया है, इस पर कोतरा रोड पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी गई है,

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के किरोड़ीमल नगर निवासी एक श्रमिक की नाबालिग पुत्री बीते मंगलवार की शाम किसी को बिना बताये घर से कहीं चली गई है,आस पास तथा रिश्तेदारों के यहां भी काफी खोजबीन करने के बाद भी कहीं पता नहीं चलने पर परिजनों ने थाने में इसकी सूचना दी,
परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए किसी के द्वारा नाबालिग को प्रेम जाल में फांसते हुए बहला-फुसला कर कही भगा ले जाने की आशंका व्यक्त की है,इस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध बीएनएस की धारा 137 (2) के तहत जुर्म दर्ज कर उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है,