कोरबा/ कोरबा जिले में प्रेम विवाह की दुखद:परिणिति सामने आई है,यहाँ शहर के रामसागर पारा क्षेत्र में एक महिला की घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लाश पाई गई है मृतका की पहचान 30 वर्षीय दुर्गा देवी राजपूत के रूप में हुई है, जो अपने पति राजकुमार राजपूत और दो छोटे बच्चों के साथ वहीं निवास करती थी,

घटना के बाद से पति दो वर्षीय बेटा के साथ मौके से गायब है, स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्गा और उसके पति का दो वर्ष पूर्व प्रेमविवाह हुआ था,और दोनों रामसागर पारा रहते थे,वही पति पत्नी के बीच आये दिन किसी न किसी बात को लेकर अक्सर विवाद होते रहते थे,बीते रविवार को भी दोनों के बीच तीखी कहासुनी हुई थी और कुछ देर बाद घर से बच्चे के रोने की आवाज आई, जिससे किसी अनहोनी की आशंका होने पर पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की लिकिन दरवाजा बाहर से ताला बंद था ,लोग जब ताला तोड़कर अंदर पहुंचे तो दुर्गा जमीन पर बेसुध पड़ी थी और उसकी छह माह की बेटी बिस्तर पर रो रही थी,

जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लाश मिलने की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की,शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है, पुलिस को शक है कि हत्या के बाद पति राजकुमार ने की है और अपने दो साल के बेटे को लेकर फरार हो गया है ,
पड़ोसियों के अनुसार घटना से कुछ घंटे पहले ही दुर्गा की मां काम पर गई थीं जो किन्नर समाज से जुड़ी हैं और रोजाना गाने-बजाने के लिए निकलती हैं,दोपहर करीब 2:15 बजे जब वह घर लौटीं तो ताला बंद मिला,वही बच्ची की रोने की आवाज सुनकर उन्होंने पड़ोसियों की मदद ली,पुलिस ने बताया कि आरोपी राजकुमार ने वारदात के बाद शारदा विहार स्थित अपनी दुकान पर गया जहां वह काम करता है, कुछ पैसे लिए और फिर ऑटो से बस स्टैंड की ओर रवाना हो गया,
इस दौरान बेटे को भी साथ ले गया दुर्गा का मोबाइल फोन भी वह साथ ले गया, जिसका अंतिम लोकेशन शारदा विहार में ट्रेस हुआ और फिर वह स्विच ऑफ हो गया,जांच में यह भी सामने आया है कि 12 अप्रैल को दुर्गा का जन्मदिन था जिसे परिवार ने धूमधाम से मनाया था,घर में डीजे बजा और जश्न का माहौल था,
आपको बता दें कि दुर्गा और राजकुमार की मुलाकात दो साल पहले सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी फिर दोनों के बीच संबंध बढ़े और शादी हो गई, शादी के बाद से ही राजकुमार अपनी पत्नी और सास के साथ ससुराल में रह रहा था,उनके दो छोटे बच्चे हैं दो साल का बेटा और छह माह की बेटी, फ़िलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा में है साथ ही फरार पति की तलाश के लिए टीमों का गठन कर आगे की कार्यवाही की जा रही है,