ब्रेकिंग रायगढ़ – रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ में पुलिस ने गौ तस्करी के मामले मे बड़ी कार्यवाही की है,धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के नेत्रित्व मे रैरुमा चौकी पुलिस ने जंगल के भीतर गौ तस्करों पर बड़ी कार्यवाही की है जिसमे 40 से अधिक पशुधन की तस्करी करते आरोपीयों को हिरासत मे लिया है,

ये तस्कर जंगल के बीच से मवेशी को छुपते छुपाते सरहद से बाहर झारखण्ड ले जाने का प्रयास कर रहे थे, इस बीच रैरूमा चौकी के पास ग्रामीणों के शिकायत पर एसडीओपी सिद्धांत तिवारी धरमजयगढ ने रैरूमा चौकी पुलिस टीम के साथ तस्करों को पकड़ा,,और अब आगे की कार्यवाही जारी है,