होम Chhattisgarh बिलासपुर

घर में अकेली देख नाबालिग पर बिगड़ी नियत,आरोपी पुलिस के गिरफ्त में–

17

बिलासपुर / घर में अकेली देख कर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी हार्दिक खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दरअसल यह घटना 7 से 9 अप्रैल के बीच सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में उस वक्त हुई जब पीड़िता अपनी नानी के घर पर अकेली थी, आरोपी जान से मारने की धमकी देकर लगातार तीन दिन तक शोषण करते रहा, नाबालिग की मां की शिकायत के बाद आरोपी को तोरवा से दबोचा और अब आगे की कार्यवाही जारी है,

पुलिस से जानकारी के अनुसार 14 वर्षीया नाबालिग बचपन से बिलासपुर में अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही है, उसकी नानी रेलवे में काम करती है, वही तोरवा बूटापारा निवासी हार्दिक खान रेलवे विभाग के एक अधिकारी के यहाँ वाहन चलाता है,

इसके चलते नाबालिग की नानी से हार्दिक की जान पहचान थी और उसका घर पर आना जाना भी लगा रहता था, इसी दरमयान उसकी लड़की से पहचान हो गई थी, इधर परीक्षा समाप्त होने के बाद नाबालिग घर से 4 अप्रैल को नानी घर वापस लौटी, इसके तीन दिन बाद 7 अप्रैल को हार्दिक खान उनके घर आया तो देखा की नाबालिग घर पर अकेली है और यहां कोई नहीं है,

घर में नाबालिग को अकेला देकर उसकी नियत बिगड़ गई और आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया,यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर चला गया, फिर मौका देखकर आरोपी ने 8 और 9 अप्रैल को भी उसके साथ दुष्कर्म किया, घटना से सहम उठी नाबालिग ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया,

पर अगले दिन मां के नानी घर आने पर पीड़िता ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद तत्काल पीड़िता की मां ने सिरगिट्टी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसपर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल तोरवा बूटापारा में दबिश देकर ड्राइवर हार्दिक खान को गिरफ्तार कर थाने ले आई, और अब आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64, 2, 351, 4, 6 और पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है….

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर