होम Chhattisgarh रायगढ़

कृष्णा स्टील प्लांट में हुई चोरी का पूंजीपथरा पुलिस ने किया खुलासा,एक आरोपी गिरफ्तार,आरोपी से चोरी का माल बरामद…….

35

रायगढ़ / कृष्णा स्टील प्लांट में चोरी के मामले में पूंजीपथरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है,प्लांट से महंगे औद्योगिक सामान की चोरी के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और पकड़े गए आरोपी से 75 किलो वजनी एक क्रेन चक्का जब्त किया गया है जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपये है,

घटना की जानकारी बीते 21 मार्च को सामने आई थी,जिसके बाद प्लांट के सुरक्षा प्रभारी समर बहादुर ने पूंजीपथरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि 20-21 मार्च की रात चार युवक प्लांट की सीमा में घुसकर वहां रखे तीन क्रेन चक्के और दो पंखा मोटर को मोटरसाइकिल में लादकर चोरी कर ले गए,

सुरक्षा प्रभारी शिकायत पर तत्काल थाना पूंजीपथरा में अपराध क्रमांक 63/2025 दर्ज कर भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4), 305(E), और 3(5) बीएनएस के तहत जांच शुरू की गई, पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच के दौरान प्लांट के गार्ड से पूछताछ की जिसमें एक युवक की पहचान हुई,

इसके बाद संदेही और उसके साथियों की तलाश तेज कर दी गई, थाना प्रभारी राकेश मिश्रा द्वारा विशेष मुखबिर तैनात किए गए,आज मिली गोपनीय सूचना के आधार पर संदेही लक्ष्मीकांत राठिया पिता भगवानो राठिया (उम्र 20 वर्ष), निवासी ग्राम सराईपाली, हाल निवासी ग्राम तुमीडीह को पकड़ा गया,


पूछताछ में लक्ष्मीकांत ने चोरी की वारदात में तीन अन्य साथियों के साथ शामिल होना स्वीकार किया,उसके कब्जे से एक नग भारी केन चक्का बरामद किया गया जो घटना के समय चोरी गया था,आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई उपरांत न्यायिक हिरासत में भेजा गया है,
थाना पूंजीपथरा पुलिस अब आरोपी के अन्य तीन फरार साथियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है,मामले में आगे की जांच जारी है।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर