होम Chhattisgarh कोरबा

कोरबा तहसीलदार सत्यपाल रॉय को पुलिस ने लिया हिरासत में……..

15

कोरबा /कोरबा तहसील कार्यालय में उस वक्त हडकंप मच गया जब कोरबा तहसीदार कोरबा तहसीलदार सत्यपाल रॉय को पुलिस ने हिरासत में लिया,तहसीलदार को पुलिस गिरफ्त में लिए जाने की खबर से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है,

दरअसल जनकपुर पुलिस यहां पहुंची और कोरबा तहसीलदार सत्यपाल रॉय को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, बताया जा रहा है कि जनकपुर थाना के अंतर्गत तहसीलदार रहते सत्यपाल रॉय ने सरकारी जमीन में गड़बड़ी की थी,धोखाधड़ी के दर्ज मामले में आज जनकपुर पुलिस पूछताछ के लिए उन्हें अपने साथ ले गई, फ़िलहाल दर्ज मामले की विस्तृत जानकारी अप्राप्त है,,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर