होम Chhattisgarh रायपुर

बड़ी खबर-अगले तीन दिनों प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश……..

35

रायपुर /मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, अगले तीन घंटों में प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी,भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के उत्तर और उत्तर-पश्चिमी जिलों में आगामी कुछ घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है,

विशेषकर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, बलरामपुर सहित कई जिलों में अगले तीन घंटे के भीतर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, मौसम विभाग के अनुसार, वायुमंडलीय अस्थिरता, द्रोणिका और स्थानीय हवा के दबाव में बदलाव के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में असामान्य परिवर्तन देखने को मिल रहा है,

हाल के दिनों में जहां दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था, वहीं अब अचानक गरज-चमक और बारिश के कारण मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है।आपको बता दें कि कल भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई थी। आज भी मौसम का ऐसा ही मिजाज रहने वाला है।

क्या है येलो अलर्ट का मतलब – येलो अलर्ट का तात्पर्य है कि मौसम की स्थिति में बदलाव हो सकता है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। हल्की वर्षा, तेज़ हवाएं और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों से सतर्क रहनेखुले स्थानों में ना जाने, और बिजली के उपकरणों का सावधानी से प्रयोग करने की सलाह दी गई है।

प्रभावित क्षेत्र और असर– मौसम विभाग ने बताया कि जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, वहां के ग्रामीण इलाकों में बिजली गिरने की आशंका अधिक होती है,वहीं, शहरों में हल्की बौछारें और आंधी से सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है, किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों को सुरक्षित स्थानों पर रखें और नमी की स्थिति को देखते हुए अगली खेती से जुड़ी तैयारियों को कुछ समय के लिए टाल दें,

विभाग का कहना है कि आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में भी इसी तरह के हालात बन सकते हैं,वहीं अगले तीन दिनों तक कहीं-कहीं गरज के साथ वर्षा की स्थिति बनी रह सकती है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर