रायगढ़ /शारडा एनर्जी माइंस में हुआ हादसा, चार मजदूर घायल, दरअसल रायगढ़ जिले तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम बजरमुड़ा स्थित शारडा एनर्जी में हुआ दर्दनाक हादसा हादसे में जिसमें चार मजदूरों के घायल होने की मिल रही जानकारी। घटना के बाद मजदूरों को इलाज के लिए जिंदल अस्पताल तमनार लाया गया,,

घायल दो मजदूर अरबाज खान व शिवपूजन की गंभीर हालत को देखते हुए रायगढ़ स्थित जिंदल फोर्टिस अस्पताल किया गया रेफर, जहां घायलों केे उपचार के बाद जिंदल फोर्टिस के डॉक्टरों ने गंभीर मजदूरों को किया रायपुर रेफर,शारडा एनर्जी प्रबंधन की ओर से बरती गई लापरवाही, घायलों को नहीं दी गई इलाज के लिए राशि, न ही पुलिस व जिला प्रशासन को दी घटना की जानकारी,
तमनार पुलिस ने घटना की जानकारी होने पर खुद लिया मामले को संज्ञान में, कंपनी को घायलों के इलाज के लिए किया निर्देशित, वही मामले में तमनार थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है फ़िलहाल पुलिस घायलों के परिजनों की सूचना का कर रहे इंतजार, परिजनों के आने के बाद मामले में जल्द होगी एफआईआर