होम राष्ट्रीय

महिला को उसके पति ने प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ा, आरोपी प्रेमी जोड़े ने पति को मेरठ की घटना दोहराने की दी धमकी…….

73

नई दिल्ली /दिल्ली से सटे गुरुग्राम के बसई एन्क्लेव में उस समय बड़ा ड्रामा देखने को मिला जब एक महिला को उसके पति ने प्रेमी के साथ पकड़ लिया. इस दौरान महिला के बॉयफ्रेंड ने कथित तौर पर उसके पति को पिस्तौल के बट से मारा.मामले में पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों के मौके पर पहुंचने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए,

आरोपी ने पति को मेरठ की घटना दोहराने की धमकी भी दी, जहां पिछले महीने एक महिला और उसके प्रेमी ने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी थी. मेरठ हत्याकांड में महिला ने पति के शव को काटकर सीमेंट से भरे ड्रम में जमा दिया था.  हरियाणा के झज्जर के खरमन गांव के कैब ड्राइवर मौसम द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसने पंजाब के मोगा की रहने वाली महिला से दो साल पहले शादी की थी. ये एक लव मैरिज थी.

मौसम ने अपनी शिकायत में कहा कि चूंकि उसका परिवार शादी के लिए राजी नहीं था, इसलिए वे दोनों गुरुग्राम के बसई एन्क्लेव में रह रहे थे. उसने बताया कि जब मैं रात की ड्यूटी के बाद सोमवार सुबह करीब 6 बजे घर पहुंचा, तो मैंने अपनी पत्नी को कमरे में नहीं पाया. जब मैं छत पर गया, तो मैंने देखा कि मेरी पत्नी मेरे गांव के रहने वाले नवीन के साथ खड़ी थी.

मौसम ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया ‘जब मैंने उन्हें रोका, तो नवीन ने एक पिस्तौल निकाली और मेरे सिर पर तान दी. उसने पिस्तौल के बट से मेरे सिर पर भी वार किया. हमारे पड़ोसियों के मौके पर पहुंचने के बाद वे भाग गए’. पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है.

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर