कोरबा-जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती आज पूरे देश में धार्मिक उत्साह और आध्यात्मिक श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर कोरबा के प्रसिद्ध चिकित्सक एवं एमडी मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. प्रिंस जैन ने जनता को महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उनके सिद्धांतों को जीवन में उतारने का संदेश दिया।
डॉ. जैन ने कहा, “भगवान महावीर के पंचशील सिद्धांत — अहिंसा, सत्य, अस्तेय (चोरी न करना), ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह (संग्रह न करना) — केवल धार्मिक शिक्षाएं नहीं, बल्कि तनावमुक्त और सार्थक जीवन का मार्गदर्शन करते हैं। इन्हें अपनाकर हम मानसिक शांति, सामाजिक एकता और आंतरिक संतुलन प्राप्त कर सकते हैं।”
उन्होंने जैन जीवनशैली के वैज्ञानिक लाभों पर भी प्रकाश डाला: “शुद्ध शाकाहार, रात्रि में भोजन न करना, नियमित उपवास और संयमित दिनचर्या न केवल आध्यात्मिक उन्नति बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी हैं। आधुनिक शोध भी इनके फायदों को स्वीकार करते हैं।”
वर्तमान सामाजिक चुनौतियों की ओर इशारा करते हुए डॉ. जैन ने कहा, “आज जब समाज में हिंसा, प्रतिस्पर्धा और असंतोष बढ़ रहा है, महावीर के सिद्धांत हमें सहिष्णुता, करुणा और सादगी सिखाकर एक नई दिशा दे सकते हैं।” उन्होंने सभी नागरिकों से इस जयंती पर “संयम, सत्य और परोपकार” को जीवन का आधार बनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया।