नई दिल्ली / WAQF AMENDMENT ACT 2025 केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 को आधिकारिक रूप से लागू कर दिया है,सोमवार को भारत सरकार की ओर से अधिनियम का गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसके साथ ही यह कानून अब देशभर में प्रभाव में आ गया है, यह अधिनियम पहले से मौजूद वक्फ अधिनियम, 1995 में महत्वपूर्ण बदलाव करता है और वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन, पारदर्शिता एवं उपयोग में सुधार लाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है,

WAQF AMENDMENT ACT 2025 क्या हैं प्रमुख बदलाव-?
वक्फ बोर्ड की जवाबदेही बढ़ेगी : संशोधन के तहत वक्फ बोर्डों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही को प्राथमिकता दी गई है।,
ऑडिट अनिवार्य : अब हर वक्फ संपत्ति का सालाना ऑडिट अनिवार्य होगा और उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी,
भूमि विवाद निपटारा : वक्फ से जुड़ी भूमि विवादों को निपटाने के लिए अलग से विशेष न्यायाधिकरण गठित किए जाएंगे,
बाहरी दखल पर रोक : गैर-कानूनी कब्जों और बाहरी दखल को रोकने के लिए सख्त प्रावधान किए गए हैं,
सामाजिक और राजनीतिक महत्व– WAQF AMENDMENT ACT 2025 वक्फ संपत्तियां देश में मुसलमानों की सामाजिक-धार्मिक गतिविधियों से जुड़ी होती हैं,लंबे समय से यह मांग की जा रही थी कि इन संपत्तियों के प्रबंधन में पारदर्शिता लाई जाए,संशोधित अधिनियम को मुस्लिम समाज के एक वर्ग ने स्वागतयोग्य बताया है, वहीं कुछ संगठनों ने इसमें और स्पष्टता की मांग भी की है,
कब हुआ था संसद में पारित-?
WAQF AMENDMENT ACT 2025 वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 को संसद के बजट सत्र में पारित किया गया था और राष्ट्रपति की मंजूरी मार्च के अंत में मिली थी,अब केंद्र द्वारा इसका गजट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद, यह कानून देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रभाव में आ गया है,,,,,,,,