ब्रेकिंग रायगढ़ /रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र में वन विभाग ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर हो रही लकड़ी की तस्करी का पर्दाफाश करते हुए विभाग ने भेंड्रा रोड से लकड़ी से लदी एक ट्रक को जब्त किया है,

ट्रक में भारी मात्रा में सरई लकड़ी के गोले लोड थे, जिन्हें अवैध रूप से जंगलों से काटकर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था,मुखबिर से सूचना मिलते ही देर रात घरघोड़ा वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त करते हुए उसके चालक को हिरासत में ले लिया,

दरअसल धरमजयगढ़ और घरघोड़ा के घने जंगलों में कीमती इमारती लकड़ियों की भरमार है, जिसे लंबे समय से सुनियोजित ढंग से एक सिंडिकेट के माध्यम से काटा जा रहा था,तलाशी के दौरान जंगल के पास एक सुनसान इलाके में यार्ड का भी खुलासा हुआ है, जहां सरई लकड़ियों के गोले बेतरतीब ढंग से फैले हुए पाए गए, यार्ड में बड़ी मात्रा में लकड़ी का स्टॉक मौजूद है, जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह जगह लकड़ी इकट्ठा करने और तस्करी के लिए ट्रकों में भरने का केंद्र बन चुकी थी,
यार्ड में भारी लकड़ियों को उठाने के लिए क्रेन, जेसीबी और अन्य मशीनों का उपयोग किया जा रहा था,एक ट्रैक्टर भी मौके पर मिला है, जिससे आशंका है कि जंगलों से लकड़ियों को काटकर इसी ट्रैक्टर के माध्यम से यार्ड तक लाया जाता था, फिलहाल वन विभाग की कार्रवाई जारी है,
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार जब्त की गई लकड़ी की कीमत बाजार में करीब 30 से 40 लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि, सटीक मूल्य का आकलन जांच के बाद ही हो सकेगा,विभाग अब तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटा है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है,,,,