होम Chhattisgarh रायगढ़

हाईवे 49 पर फिर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा,ट्रक को ओवरटेक कर रहें बाईक सवार सामने से आ रही कर से जा टकराये,बाईक सवार नाबालिग समेत तीन की मौत–

43

रायगढ़ / हाईवे 49 पर फिर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा,ट्रक को ओवरटेक कर रहें बाईक सवार सामने से आ रही कर से जा टकराये,बाईक सवार नाबालिग समेत तीन की मौत,घटना की जानकारी के बाद कोतरा रोड पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी,

दरअसल बीती रात एनएच 49 में कार और बाईक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई इस घटना में बाईक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई,वहीं कार चालक भी बुरी तरह घायल हो गया है। इस घटना में दोनों वाहन भी बुरी तरह क्ष्तिग्रस्त हो गया है,घटना की जानकारी के बाद कोतरा रोड पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहरामुड़ा निवासी बाईक हीरो होण्डा क्रमांक सीजी 13 एसी 8269 में सवार तीन युवक अमित राठिया 20 साल, तरूण राठिया 16 साल, रितेश राठिया 16 साल कल शाम रायगढ़ शहर में रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को देखने आये हुए थे,

जहां शोभायात्रा देखने के बाद देर रात 11 बजे के आसपास घर जाते समय बाईक सवार तीनों युवक जब एनएच 49 में ग्राम गेजामुड़ा के पास पहुंचे और एक ट्रक को ओवरटेक करते समय सामने से बिलासपुर की तरफ से रही एक कार क्रमांक सीजी 10 एव्ही 5902 में आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई,

एक मौके पर दो की अस्पताल में मौत- इस घटना में मौके पर ही अमित राठिया की मौत हो गई जिसके बाद दोनों घायलों को तत्काल मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया इस बीच रास्ते में ही रितेश की भी मौत हो गई, जबकि आज तीसरे घायल युवक अरूण राठिया की भी मौत हो गई,

इस घटना के बाद कोतरा रोड पुलिस द्वारा तीनों युवकों के शव के पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है,वही इस घटना में कार चालक को भी गंभीर चोट आने की वजह से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर