होम Chhattisgarh कोरबा

गेवरा कोयला खदान में डोजर में भीषण आग, करोड़ों का नुकसान; मंत्री के दौरे से पहले सुरक्षा पर सवाल

27

कोरबा – कोयला मंत्री किशन रेड्डी के निरीक्षण दौरे से ठीक पहले गेवरा कोयला खदान में सोमवार को एक डोजर में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए के नुकसान की घटना सामने आई है। यह हादसा तब हुआ, जब दक्षिण पूर्व कोयला सीमित (सेसिल) की गेवरा परियोजना में कामस्तु कंपनी के डोजर नंबर 915 में अचानक आग लग गई। प्राथमिक जांच के अनुसार, शॉर्ट सर्किट को इस आगजनी का कारण बताया जा रहा है।घटना के समय डोजर ऑपरेटर बालेश्वर यादव ने तत्परता दिखाते हुए मशीन से कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं, कोल इंडिया की वेलफेयर टीम भी मौके पर मौजूद थी, जो खदान के निरीक्षण के लिए आई थी। आग पर काबू पाने में दमकल टीम को ढाई से तीन घंटे का समय लगा, जिसके बाद करोड़ों रुपए के उपकरण नष्ट होने की जानकारी सामने आई।यह घटना गेवरा खदान में सुरक्षा प्रबंधन पर गंभीर सवाल खड़े करती है, खासकर तब जब 10 अप्रैल को केंद्रीय कोयला मंत्री किशन रेड्डी का यहां निरीक्षण प्रस्तावित है। हादसे के बाद प्रशासन की “सतर्कता” और तैयारियों पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, प्रबंधन मंत्री के दौरे को लेकर पहले से ही अलर्ट मोड में था, लेकिन लगातार हो रही घटनाएं सिस्टम की खामियों को उजागर कर रही हैं।

GAYANATH MOURYA