होम मुख्य समाचार

वक्फ (संशोधन) विधेयक अब बन गया कानून, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को दे दी मंजूरी–

11

नई दिल्ली / राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को शनिवार को मंजूरी दे दी,इसके साथ ही यह विधेयक अब कानून में बदल गया है,बता दें कि लोकसभा और राज्यसभा में इसी हफ्ते इस विधेयक को पारित किया गया था,

इस विधेयक के बारे में सरकार ने दावा किया है कि इससे देश के गरीब एवं पसमांदा मुसलमानों एवं इस समुदाय की महिलाओं की स्थिति में सुधाार लाने में काफी मदद मिलेगी,

लोकसभा में यह विधेयक बुधवार देर रात जबकि राज्यसभा में यह गुरुवार देर रात पारित हुआ था,इसी के साथ संसद ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक, 2024 को मंजूरी प्रदान कर दी,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर