कोरबा-दर्री पुरानी बस्ती स्थित शराब भट्टी के निकट अनिल इलेक्ट्रॉनिक के बगल में स्थित एक फ्रिज-वाशिंग मशीन मरम्मत दुकान में सुबह 7:00 बजे भीषण आग लग गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।प्लास्टिक और इलेक्ट्रिक सामान होने के कारण धुआं आसमान तक उठा, जिसे देखकर आसपास के लोगों और रागिरो ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। आग से दुकान में रखा सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया, हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी अज्ञात है और जांच चल रही है। वहीं, काले धुएं को देखकर लोगों अफरा तफरी का माहौल रहा।