दंतेवाड़ा /दंतेवाड़ा जिले में कुआकोंडा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमे 2 ग्रामीणों की मौत हो गई, दरअसल जिले में अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलट गई, और इस हादसे में 2 ग्रामीणों की मौत हो गई वही 30 ग्रामीण घायल हैं,इनमें 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है,यह सभी ग्रामीण दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावती इलाके पोटली के रहने वाले बताये जा रहें हैं,

मिली जानकारी के अनुसार हाई स्कूल मैदान में बस्तर पंडुम का कार्यक्रम हो रहा और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी ग्रामीणों को पिकअप से दंतेवाड़ा आ रहें थे तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए, हादसे के बाद ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। वो खून से लहूलुहान हो गए,घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों को फौरन निजी वाहन और एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ उनका इलाज जारी है ,