होम Chhattisgarh रायगढ़

रात के अँधेरे में फसल बरबाद कर रहें है हांथी,बेबस है किसान……

20

रायगढ़ /रात के अंधेरे में जंगल से निकलकर गांव के करीब तक पहुंच रहे हैं हांथी,और कर रहें है घर व फसलों को कर रहें है बरबाद,बेबस किसानों के पास अपने खून पसीने की की कमाई को तबाह होते देखने के शिवाय कोई चारा नहीं है, बीती रात भी हाथी जिले में 15 किसानों के फसल को अपने भारी भरकम पैरो से रौंद कर बर्बाद कर दिया है, 

जिसके बाद विभाग द्वारा अब नुकसान का आंकलन किया जा रहा है,दरअसल मंगलवार व बुधवार  की देर रात रायगढ़ वन मंडल के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में एक हाथी जंगल से निकलकर सारढाप व कंटगडीह बस्ती के करीब पहुंच गया, इसके बाद ग्रामीणों के खेत में घुसकर फसलों को रौंदने व खाने लगा,

बताया जा रहा है कि सारढाप में ओम कुमार राठिया, उलस राम राठिया व पवन कुमार राठिया के धान फसल को हाथी ने बर्बाद किया है, इसके अलावा कंटगडीह में त्रिलोचन के द्वारा लगाए गए तरबूज के फसल को काफी मात्रा में नुकसान पहुंचाया है,, हाथी के लगातार आने की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया, लेकिन हाथी देर रात तक खेतों में था और बाद में वापस छाल रेंज की ओर चले गया,


बताया जा रहा है कि धरमजगढ़ में हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है, यहां 11 किसानों के फसल को हाथी दल ने बर्बाद किया है, इसमें धरमजयगढ़ वन मंडल के सागरपुर में 5 किसान बेहरामार में 4 किसान व सिंघीझाप में 2 किसानों के फसल को नुकसान पहुंचाया है,जिसके बाद सुबह वनकर्मी मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन करने में जूट गए हैं,

विभागीय रिपोर्ट के अनुसार रायगढ़ व धरमजयगढ़ वन मंडल में 133 हाथी विचरण कर रहे हैं, इसमें रायगढ़ में 26 व धरमजयगढ़ वन मंडल में 107 हाथी हैं, जिसमें नर 44, मादा 61 व शावक 28 की संख्या में हैं जिस पर विभाग द्वारा निगरानी की जा रही है साथ ही हाथी प्रभावित क्षेत्र के जंगल में ग्रामीणों को नहीं जाने की हिदायत दी जा रही है।

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर