जांजगीर चाम्पा /ग्राम मुडपार कंजीनाला में जुआ खेलने वाले 05 जुवाड़ीयानो को पकड़ने में मिली सफलता थाना शिवरीनारायण पुलिस की त्वरित कार्यवाही,आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 10500/रूपये एवं तास को किया बरामद, दरअसल SDOP यदुमणी सिदार को मुखबिर सूचना मिला कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम मुडपार कंजीनाला मे कुछ लोग रुपए पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं,

मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए SDOP यदुमणी सिदार ने थाना प्रभारी निर्देश दिया,जिसपर थाना प्रभारी व शिवरीनारायण पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही कर 05 जुवाड़ीयानो को जुआ खेलते पकड़ा, जिसके कब्जे से जुमला कुल 10500/रूपये बरामद किया जाकर सभी जुवाड़ीयानो को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही किया गया।
आरोपियों के नाम
- रमाकांत खटकर उम्र 24 वर्ष निवासी मुडपार थाना शिवरीनारायण
- हीरालाल यादव उम्र 35 साल निवासी केसला थाना शिवरीनारायण
- विश्राम केंवट उम्र 58 साल निवासी केसला थाना शिवरीनारायण
- तेरस राम केंवट उम्र 28 साल निवासी केसला थाना शिवरीनारायण
- भुनेश्वर प्रसाद दिवाकर उम्र 36 साल निवासी पचरीथाना शिवरीनारायण
उपरोक्त जुआ रेड के कार्यवाही में थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक भास्कर शर्मा, प्रधान विजय निराला आरक्षक तेरस साहू, रामकुमार कश्यप,महेंद्र राज, टुकेश्वर डनसेना, शैलेंद्र सूर्यवंशी, प्रवीण साहू सैनिक जय प्रसाद कठौतिया, राधेश्याम कश्यप थाना शिवरीनारायण का सराहनीय योगदान रहा।