कोरबा /बीते रविवार को कोरबा में निकली दो शोभायात्रा से कुछ घंटे पहले सडक़ों पर बाइकर्स गैंग के द्वारा जमकर उत्पात मचाया,जिसे लेकर आमजन को भारी परेशानियों का सामना पड़ा था,जिसे लेकर आम लोगों की शिकायत पर निहारिका क्षेत्र में पुलिस ने दो दर्जन से अधिक दुपहिया को जप्त किया है,

दरअसल कोरबा शहर में हिंदू नववर्ष के स्वागत में कार्यक्रम का आयोजन हुआ था,लेकिन इसके काफी देर पहले ही कुछ अति उत्साही युवको द्वारा सडक़ों पर बेमतलब का तमाशा शुरू किया गया,जो खुद को अलग दिखाने के लिए गाडिय़ों के सायलेंशर निकालने, बाइक में माडीफाई सायलेंशर के साथ फटाखे की आवाज निकालने के अलावा चार पहिया गाडिय़ों के ऊपर बैठकर नारेबाजी करते नजर आये थे,
सड़कों में बार-बार फर्राटे मारने वाले ऐसे तत्वों के चक्कर में आम लोग परेशान रहे जो सडक़ पर आवाजाही कर रहे थे, शाम 4 बजे के आसपास पानी सिर से ऊपर जाने और लोगों के आपत्ति जताने पर अभियान शुरू हुआ,और निहारिका क्षेत्र में पुलिस ने सख्ती दिखाई और मनमानी करने पर कई गाडिय़ों को जप्त कर लिया,वही पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों का कहना था कि पुलिस चाहती तो आयोजन करने वालों को पहले ही चेता सकती थी कि नियमों का पालन भी करना है,
अब न्यायालय की प्रक्रिया और भारी भरकम जुर्माना के उपरांत ही उनके वाहनों को छोड़ने की कार्रवाई संभव हो सकेगी,वैसे यह कार्रवाई त्वरित तौर पर की गई है, लेकिन ऐसे मामलों में लगातार एक्शन लेने की आवश्यकता है,जितनी कार्रवाई हुई है उससे अलग औऱ भी लोग सड़क पर नजर आ जाएंगे, लेकिन उनकी धरपकड़ विभिन्न सड़क मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरा के आधार पर भी किया जाना जरूरी है,
मॉडिफाई साइलेंसर और मॉडिफाई हॉर्न लगवाने वाले छोटे-बड़े वाहन धारकों और इस तरह का काम करने वाले गैरेज/दुकान संचालकों पर भी सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है,इसके साथ-साथ दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों में बेवजह की तेज लाइट लगवाकर चलने वालों पर भी सख्ती बरतने की आवश्यकता है, ऐसे लोग अपने शौक को पूरा करने की वजह से दूसरों की जान खतरे में डालते हैं,