कोरबा / कोरबा शहर में नवरात्रि के प्रथम पावन पर्व और हिन्दू नव वर्ष के अवसर पर झाकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जहां दो अलग अलग रैली निकाली गई एक हिन्दू क्रांति के द्वारा सीता मढ़ी से होते हुए टीपी नगर में जाकर समाप्त हो दूसरी शोभा यात्रा बजग दल द्वारा निकाली गई जो कोषाबाडी हनुमान मंदिर से निकली गई जो बुधवारी राम जानकी मंदिर में जाकर समाप्त हुई,

दोनों शोभा यात्रा में पुरा कोरबा शहर राम नाम के जयकार से गूंज उठा हर तरफ कोरबा को लाइट के आकर्षण से पूरा कोरबा शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था, इस शोभा यात्रा में कई राज्यों से आकर्षण कई प्रकार की झांकी देखने को मिला जो लोगों का आकर्षण का केंद्र बना रहा, शोभायात्रा में डीजे की धुन में काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष और बच्चे नाचते नजर आए,
वही इस यात्रा में विभिन्न संगठनों के द्वारा पानी शरबत का वितरण और भोग भंडारा रखा गया था, जो आने वाले श्रद्धालुओं को दिया जा रहा था,साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा चौक चौराहे और चपे चपे पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किए गए थे,