मध्यप्रदेश /मध्यप्रदेश में चित्रकूट जिले के परसौंजा गांव से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जिसने रिश्तों व विस्वास के साथ साथ मर्यादा को तार तार कर दिया है,यहां एक 51 साल की अधेड़ महिला अपने सगे भांजे के प्यार इस कदर पागल हुई कि उसने अपने भरेपुरे परिवार को छोड़कर भांजे के साथ ही फरार हो गई,

जिसके कारण पति और उसके 5 बच्चे काफी परेशान है,बताया जा रहा है कि महिला घर से गहने और कैश लेकर भांजे के साथ फरार हुई,इस घटना के बाद पुरे गांव में इस महिला की चर्चा हो रही है, पीड़ित पति ने इस मामले को लेकर पहाड़ी थाने में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसकी पत्नी के बालिग होने के कारण सुनवाई नहीं की जिसके कारण पीड़ित पति काफी ज्यादा परेशान है,
मिली जानकारी के अनुसार चित्रकूट जिले में कविता नाम की 51 साल की महिला अपने सगे भांजे के साथ फरार हो गई, साथ ही महिला अपने गहने और कैश भी लेकर गई,इस दौरान पीड़ित पति परदेशी श्रीवास ने आरोप लगाया है कि थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई,
पीड़ित ने पत्नी पर यह भी आरोप लगाया है कि उसने खाने में जहर मिलाने की भी कोशिश उसने की थी, पीड़ित का कहना है की बेटी की शादी करना है और थोड़ा थोड़ा करके गहने बनाएं थे, लेकिन पत्नी सब कुछ लेकर चली गई उन्होंने बताया की 50 हजार रूपए घर में रखा हुआ था वह भी साथ ले गई,
पीड़ित का कहना है की थाने में शिकायत दर्ज कराने गया, लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की गई, पुलिस कहती है भाग गई तो जाने दो. पीड़ित का कहना है की अगर मेरी पत्नी अगर मेरी शिकायत पुलिस से करती तो मुझे जेल भेज दिया गया होता,उन्होंने बताया की दो बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई,पीड़ित की मांग है कि दोनों पर कार्रवाई की जाएं और जो पत्नी लेकर भागी है, वह सामान और पैसे वापस किए जाएं मुझे पत्नी की जरुरत नहीं है……