होम Chhattisgarh कोरबा

कोरबा में हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि का भव्य आगाज, शहर भगवा रंग में सराबोर देखे वीडियो….

126


कोरबा (छत्तीसगढ़)। हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्रि के शुभारंभ पर रविवार को कोरबा नगर भगवा रंग में नहाया नज़र आया। शहरवासियों ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक उत्साह के साथ नवसंवत का स्वागत किया। इस अवसर पर कोसाबाड़ी चौक से सीतामढ़ी चौक तक दो विशाल शोभायात्राएं निकाली गईं, जिनका समापन टीपी नगर चौक पर हुआ।

सांस्कृतिक विरासत की झलक
देव आराधना के बाद शुरू हुई शोभायात्रा में डीजे की धुनों के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक करमा नृत्य और विभिन्न राज्यों की सनातनी संस्कृति की झलक देखने को मिली। देशभर से आए कलाकारों ने वाद्य यंत्रों की मधुर तान और भक्तिमय प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। शोभायात्रा में शामिल होने के लिए नगरवासियों का उत्साह इतना था कि मानो कोरबा की धरती पर देवताओं ने अवतार ले लिया हो।

पुलिस ने बनाई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में यातायात और सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए। राजपत्रित अधिकारियों समेत सभी थाना प्रभारियों और पुलिस बल को तैनात किया गया। वाहनों की आवाजाही पर नियंत्रण रखते हुए यातायात पुलिस ने भीड़ प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई।

नगरवासियों ने जताई आस्था
शोभायात्रा में शामिल एक श्रद्धालु ने कहा, “ऐसे आयोजनों से न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर जीवित रहती है, बल्कि युवा पीढ़ी को संस्कार भी मिलते हैं।” वहीं, आयोजकों ने बताया कि इस उत्सव के जरिए राष्ट्रीय एकता और धार्मिक सद्भाव का संदेश भी दिया गया।

GAYANATH MOURYA