होम Chhattisgarh रायगढ़

सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने कुचंला, हादसे में बुजुर्ग की हो गई मौत–

26

रायगढ़/सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने कुचंला, हादसे में बुजुर्ग की हो गई मौत, छाल थाना क्षेत्र के घरघोड़ा रोड में देऊरमार के पास हुआ हादसा, दरअसल सुखसिंह महिलाने पिता हरिहर महिलाने उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम डूमरडीह जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़, जो अपने भाई की शादी कार्यक्रम में शामिल होने लैलूंगा जा रहा था,

ग्राम देऊरमार के पास लघु शंका के लिए सड़क किनारे रुका था,इसी बीच घरघोड़ा कि तरफ से तेज रफ्तार में जा रही ट्रेलर वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सुखराम महिलाने को रौंद दिया जिससे सुखराम की मौके पर मौत हो गई,

घटना के बाद साथी परिजन व राहगीरों की भीड़ जमा हो गई,ग्रामीणों की सूचना पर छाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा भरकर मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर