होम Chhattisgarh रायगढ़

आरक्षक का दिखा पर्यावरण प्रेम-पॉइंट ड्यूटी पर लगे आरक्षक सम्राट अशोक ने जंगल को जलने से बचाया……

120

रायगढ़ /ट्रैफिक जवान ने पर्यावरण के प्रति दिखाया प्रेम, ड्यूटी दौरान आग बुझाकर बचाया जंगल, यातायात व्यवस्था बनाए रखने में तत्पर ट्रैफिक जवान केवल सड़कों पर नियमों का पालन सुनिश्चित नहीं कराते, बल्कि कई बार समाज और पर्यावरण के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं,

ऐसा ही एक उदाहरण रायगढ़ के पूंजीपथरा मार्ग पर देखने को मिला, जहां आरक्षक अशोक सम्राट ने अपनी बहादुरी और तत्परता से एक बड़ी अनहोनी को टाल दिया,दरअसल रायगढ़ शहर के नजदीक बने केलो डेम के पास नो एंट्री चेक पॉइंट पर ट्रैफिक जवान आरक्षक अशोक सम्राट की ड्यूटी लगी थी,

वे नियमित रूप से वाहनों को सड़क किनारे व्यवस्थित कर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने में लगे थे, इसी दौरान, सड़क के किनारे स्थित झाड़ियों में अचानक आग लग गई जो बड़ी तेजी से आसपास मौजूद घना जंगल की ओर तेजी से फैलने लगी थी,

    जिसे देख आरक्षक अशोक सम्राट ने बिना समय गंवाए स्थिति को भांप लिया और तत्काल आग बुझाने के प्रयास शुरू कर कर दिया, उन्होंने झाड़ियों का सहारा लेकर आग को काबू में करने का प्रयास किया,उनकी इस पहल को देखकर वहां मौजूद ट्रक ड्राइवर भी सहायता के लिए आगे आए और सभी के सामूहिक प्रयासों से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया,

    इसी बीच किसी ने उनके इस बचाव कार्य का वीडियो बना लिया और उसे शोशल मिडिया में विरल कर दिया,जो अब तेजी से विरल हो गया, आरक्षक अशोक सम्राट की इस साहसिक कार्य के लिए आम जनजनों ने जमकर तारीफ व भूरि-भूरि प्रशंसा की,उनका यह कृत्य पर्यावरण के प्रति उनकी जागरूकता और समर्पण को दर्शाता है,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर