होम Chhattisgarh कोरबा

भाजपा नेता मनोज शर्मा ने अधूरे पुल निर्माण कार्यों को तुरंत पूरा करने की उठाई मांग

20

कोरबा-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा ने कोरबा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लंबित पुल निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने की मांग करते हुए जिला प्रशासन को तीन पत्र भेजे हैं। शर्मा ने इन पत्रों में क्षेत्रीय लोगों को हो रही दिक्कतों को गंभीरता से उठाया है और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया है।

पहली मांग: 8 साल से अटका बजरंग नाला का काम

कटघोरा विकासखंड के बजरंग नाला, जवाली में पुलिया का निर्माण कार्य पिछले 7-8 वर्षों से लंबित है। शर्मा के अनुसार, यह कार्य अब पूरी तरह ठप पड़ गया है, जिससे स्थानीय निवासियों को रोजाना परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से संबंधित विभाग और ठेकेदार को निर्देश देकर कार्य पूरा कराने की अपील की है।

दूसरी शिकायत: टूटी पुलिया से मुसीबत

मुसरखार-धोबीघाट मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिया क्षतिग्रस्त होने से लोगों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शर्मा ने इस मार्ग पर नई पुलिया के निर्माण और तत्काल अस्थायी वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।

तीसरी समस्या: वर्षा ने बिगाड़ी राल गांव की स्थिति

राल ग्राम पंचायत के खोलार नाला पर बनी पुलिया 2023 की वर्षा में टूट गई, जिससे ग्रामीणों को गंभीर समस्याएं हो रही हैं। भाजपा नेता ने इस स्थान पर नए पुल के निर्माण की तुरंत स्वीकृति देने का आग्रह किया है।

शर्मा ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन ने इन मुद्दों पर जल्द कार्रवाई नहीं की, तो भाजपा जनता के साथ मिलकर व्यापक आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा, “ग्रामीणों की समस्याओं को नजरअंदाज करना उचित नहीं। प्रशासन को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।”

जिला प्रशासन की ओर से अभी तक इन मांगों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

GAYANATH MOURYA