सरायपाली बुडबुड (पाली): कोरबा जिले के पाली नगर में शुक्रवार देर रात दो ट्रांसपोर्टर गुटों के बीच खूनी झड़प हुई, जिसमें रोहित जायसवाल नामक एक व्यक्ति की धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
कोयला विवाद से उपजा संघर्ष
सूत्रों के अनुसार, यह घटना एसईसीएल सरायपाली बुडबुड खदान को लेकर लंबे समय से चल रहे कोयला विवाद का नतीजा बताई जा रही है। मृतक रोहित जायसवाल के भाई का आरोप है कि रोशन सिंह ठाकुर के गुट ने उसके भाई की हत्या की है। उन्होंने बताया, “पिछले 6 महीने से विवाद चल रहा था। हमने पाली थाना पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे, जनाक्रोश फूटा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी समेत कई थानों के प्रभारी और स्टाफ मौके पर पहुंचे। हालांकि, घटना के बाद लोगों ने पुलिस के प्रति आक्रोश जताते हुए एक गाड़ी में तोड़फोड़ की।
एसईसीएल अधिकारी पर लगे आरोप
मृतक के परिजनों ने एसईसीएल के सब-एरिया मैनेजर पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि यह अधिकारी रोशन सिंह ठाकुर के साथ मिलकर कोयले की हेराफेरी में शामिल है। इस संदर्भ में पुलिस से जवाबदेही की मांग उठ रही है।
पुलिस जांच में जुटी
पाली थाना क्षेत्र में घटी इस घटना की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। हालांकि, अभी तक संबंधित गुट के किसी सदस्य को गिरफ्तार नहीं किया गया है। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की है।