कोरबा / खदान के गेट पर कत्ता-तलवार के साथ गोली भी चली,कोयला की जंग में कोयला व्यापारी की मौत,जिला एस पी ने थाने में लगाया केम्प,संदेहियों की तलाश में जारी है छापेमारी, कोल ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की मौत के बाद आज नगर बन्द,

दरअसल कोरबा जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत संचालित एसईसीएल की कोरबा परियोजना क्षेत्र के सरायपाली बुड़बुड़ खदान में लंबे समय से चली आ रही कोयला के वर्चस्व की लड़ाई में आखिरकार एक ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की जान चली गई,
पहले लोडिंग को लेकर सरायपाली परियोजना के गेट पर एमटीसी कंपनी ग्रुप के रोहित जायसवाल व अन्य लोगों के साथ दूसरे ग्रुप के लोगों का विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि आपस में जमकर मारपीट शुरू हो गई, वही इस गैंगवार के दौरान लोगो द्वारा हथियार के रूप में कत्ता, तलवार और बंदूक का इस्तेमाल करने की भी बातें सामने आई है,जिसका परिणाम कोयला व्यापारी रोहित जायसवाल की मौत के रूप में सामने आई है,