कोरबा | पाली जिले में एक ट्रांसपोर्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने बीजेपी के मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर, उनके भाई और भांजे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, आठ संदिग्धों ने खुद को सरेंडर कर दिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के बावजूद तनाव की स्थिति बनी हुई है।
परिजनों ने शव लेने से किया इनकार, गिरफ्तारी की मांग जारी
पीड़ित के परिजनों ने आरोपियों की कथित गिरफ्तारी के बावजूद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से इनकार कर दिया है। उनका आरोप है कि पुलिस ने वास्तविक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। परिवार ने सख्त कानूनी कार्यवाही और सभी संलग्न आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध जारी रखा है। प्रशासन ने शांति बहाली के लिए वार्ता का प्रयास किया है, लेकिन स्थिति अभी भी संवेदनशील बताई जा रही है।