होम Chhattisgarh रायगढ़

नगर कोतवाल ने किया मेधावी छात्रों,गुड सेमेरिटन और समाजसेवियों का सम्मान–

16

रायगढ़ / नगर कोतवाल ने किया मेधावी छात्रों, गुड सेमेरिटन और समाजसेवियों का सम्मान, दरअसल समाज के लिए कुछ करने की भावना रखने वालों को जब पहचान और सम्मान मिलता है, तो यह न केवल उनका उत्साह बढ़ाता है, बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनता है,

इसी सोच को साकार करते हुए रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस ने एक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर समाज के नायकों को सम्मानित किया,इस मौके पर नगर कोतवाल सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक ऐनु देवांगन ने थाना परिसर में मेधावी छात्र-छात्राओं, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले ‘गुड सेमेरिटन’, गौसेवा में योगदान देने वाले नागरिकों और पुलिस मित्रों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर