कोरबा, 29 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ के कोरबा नगर में हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2082 के स्वागत को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा भव्य तैयारियां की गई हैं। 30 मार्च, रविवार को दोपहर से कोसाबाड़ी चौक से ICICI चौक तक शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें देशभर की लोक कलाओं, नृत्यों और झांकियों के माध्यम से सनातन संस्कृति की झलक दिखाई देगी।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां:
- विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, पंजाबी गटका, बस्तर नृत्य, नागपुर पंथी, बंगाली डाक निशान बाजा, कर्नाटक की कांतारा झांकी, ओडिशा के कलाकारों की प्रस्तुतियां, और शिव-पार्वती का लाइव स्टेज शो शामिल हैं।
- आकर्षक झांकियां: अयोध्या से श्रीराम-लक्ष्मण की दिव्य झांकी, कल्की अवतार, ओपन ट्रेलर डीजे, अघोरी तांत्रिक साधना ग्रुप, और धुमाल नृत्य की झांकियां होंगी।
- सजावट: कोसाबाड़ी से आईसीआई चौक तक के मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
8 साल से चल रही है परंपरा:
विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि यह आयोजन पिछले 8 वर्षों से हिंदू नव वर्ष के अवसर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “नागरिकों के सहयोग और भगवान राम की कृपा से हम हर साल इस परंपरा को निभा पा रहे हैं। इस बार देश के विभिन्न राज्यों की मंडलियों ने इसे और भी विशेष बना दिया है।”
संगठन ने नगर और जिले के सभी निवासियों से इस आयोजन में शामिल होकर सनातन संस्कृति के उत्सव को साकार करने का आग्रह किया है। आयोजन स्थल की भव्य सजावट और रंगबिरंगी झांकियां देखने लायक होंगी।

कोरबा की यह शोभायात्रा न केवल धार्मिक उत्साह, बल्कि देश की सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक बनेगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को अपनी परंपराओं से जुड़ने का मौका मिलता है।