होम Chhattisgarh रायगढ़

रेलवे ट्रेक ओ एच इ तार चुराने के चक्कर में गई अज्ञात युवक की जान,धरमजयगढ़ रायगढ़ रेल लाइन में मिली है अज्ञात युवक की लाश–

16

रायगढ़ / रायगढ़ में धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के गेरसा गांव के पास रेलवे ट्रेक पर मिली अज्ञात युवक की लाश, लाश मिलने से इलाके में फैली सनसनी, अज्ञात मृतक व्यक्ति का उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है,

अंदेशा लगाया जा रहा है कि बिजली करेंट से हुआ है युवक की मौत, शव के हाथ पैर और शर्ट में दिखाई दे रहा है जलने का निशान, शव के पास से बिजली तार काटने का मिला है कटर, धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा अस्पताल के मच्र्युरी में रखा गया है शव को सुरक्षित ,


लाश के पास तार काटने का कटर मिलने से ऐसा लगा रहा है कि व्यक्ति रेलवे लाईन का बिजली तार काटने के लिए खम्भा में चढ़ा होगा और करंट लगने से उसकी मौत हो गई होगी ? थाना प्रभारी कमला पुसाम ने अपील की है अपने-अपने स्तर पर सभी अपने इलाका में पता तलाश करेंगे पता चलने पर थाना धरमजयगढ़ को सूचित करें, ताकि मृतक की हो सके पहचान,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर