होम Chhattisgarh कोरबा

बालको की ‘निक्षय मित्र’ पहल को मिली सराहना, टीबी जागरूकता में मिली बढ़ोतरी

28

बालकोनगर, 27 मार्च 2025: वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने विश्व टीबी दिवस के अवसर पर अपने कर्मचारी-स्वयंसेवकों ‘निक्षय मित्रों’ को सम्मानित किया। जिला स्वास्थ्य विभाग, कोरबा के साथ मिलकर शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य प्रधानमंत्री के ‘टीबी मुक्त भारत अभियान’ में योगदान देना है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और जिला प्रशासन ने बालको के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे टीबी उन्मूलन की दिशा में एक मिसाल बताया।

पोषण से सुधरी मरीजों की सेहत

बालको की ‘निक्षय मित्र’ पहल के तहत कंपनी के 25 कर्मचारियों ने 6 महीने तक 33 टीबी मरीजों को पोषण आहार बास्केट उपलब्ध कराने में आर्थिक सहयोग दिया। इसके परिणामस्वरूप, 90% मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि शेष के स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। मरीजों ने इस पहल को अपने इलाज की सफलता की “महत्वपूर्ण कड़ी” बताया। विशेषज्ञों के अनुसार, संतुलित आहार से टीबी दवाओं का प्रभाव बढ़ता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता में सुधार होता है।

नेतृत्व ने जताई प्रतिबद्धता

बालको के सीईओ श्री राजेश कुमार ने कहा, “हमारा लक्ष्य समुदाय के स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना और दूरदराज के इलाकों में जीवनस्तर सुधारना है। टीबी जागरूकता कार्यक्रमों ने रोग की पहचान और रोकथाम को आसान बनाया है।” वहीं, कोरबा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एन. केसरी ने कहा, “यह पहल कोरबा को टीबी-मुक्त जिला बनाने की दिशा में अहम है। समुदाय को भ्रांतियां दूर करने और समय पर जांच कराने के लिए प्रेरित करना जरूरी है।”

जागरूकता के अनूठे प्रयास

अभियान के दौरान स्लोगन लेखन, घर-घर जाकर चित्रकारी के माध्यम से संदेश प्रसारित किए गए। साथ ही, महिला आरोग्य समिति और ग्राम स्वास्थ्य समितियों के 97 कार्यकर्ताओं को टीबी की पहचान, संपर्क अनुरेखण और उपचार प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। इन प्रशिक्षित लीडर्स ने 70 से अधिक जागरूकता सत्र आयोजित कर 1,000+ लोगों तक पहुंच बनाई।

ग्रामीण स्वास्थ्य को मजबूती

एसआरओयूटी (सोशल रिवाइवल ग्रुप) के साथ साझेदारी में बालको का ‘आरोग्य’ प्रोजेक्ट ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत कर रहा है। मोबाइल हेल्थ वैन, स्वास्थ्य शिविर और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से टीकाकरण, स्वच्छता अभियान और निशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। कंपनी का यह प्रयास राष्ट्रीय स्वास्थ्य लक्ष्यों के साथ कॉर्पोरेट-समुदाय सहयोग की नई मिसाल पेश करता है।

टीबी मुक्ति के संकल्प में बालको का यह अभियान न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को गति दे रहा है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी की बानगी भी बन गया है।

GAYANATH MOURYA