जशपुर/ जशपुर जिले के मयाली में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा सुनने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, इस हादसे में पिकअप में सवार तीन दर्जन लोग सवार थे जिन्हें चोटें आई है, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया,

यह घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र के हर्राडांड़ की बताई जा है,बताया जा रहा कि क्षमता से अधिक सवारी और चालक पिकअप वाहन को लापरवाही पूर्वक तेजी से चला रहा था इसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई, घटना के बाद वहां पर घायलों की चीख पुकार मच गई ,और इधर मौका देख चालक फरार हो गया है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है,
फ़िलहाल घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुचाया गया जहां उनका इलाज जारी है…