होम Chhattisgarh कोरबा

कबूतरों के दड़बे में दिखा जहरीला नाग, इलाके में मची अफरा-तफरी…..

33

कोरबा/ कोरबा शहर के मध्य ढोढ़ीपारा बस्ती में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सत्येंद्र यादव को अपने घर के बरामदे में कबूतरों के दड़बे में फन फैलाए बैठा करीब 6 फीट लंबा नाग सांप दिखाई दिया, पहले तो सत्येंद्र को लगा कि आवाज कबूतरों की है और वह उसे पकड़ने ही वाला था तभी नाग ने फुंकार मारी,

अचानक सामने नाग को देख वह घबरा गया और चीखते हुए घर के भीतर भागा, जिसके बाद परिजनों ने तुरंत RCRS टीम को सूचना दी,स्नेक कैचर लोकेश कुमार और उमेश यादव मौके पर पहुंचे और नाग को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया, गनीमत रही कि समय रहते सांप को देख लिया गया और कोई हानि नहीं हुई,,,

GAYANATH MOURYA