होम Chhattisgarh रायगढ़

ब्रेकिंग रायगढ़-शहर में केलो नदी के प्रतिबंधित पचधारी स्टाप डेम में डूबने से दो नाबालिग बच्चियों की मौत, जाचं में जुटी पुलिस…….

217

रायगढ़ / रायगढ़ शहर में केलो नदी के प्रतिबंधित पचधारी स्टाप डेम में डूबने से दो नाबालिग बच्चियों की मौत,

आज सुबह पानी के ऊपर तैरती मिली थी दोनों के शव, कल नहाने पानी में डूबने की जताई जा रही आशंका,

विनोबा नगर की रहने वाली बताई जा रही है मृतक बच्चियां, दोनो ही मृतिकाओं की उम्र 15 से 16 साल बताई जा रही है,

लाश मिलने की जानकारी मिलते ही चक्रधरनगर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पानी से निकलवाकर दोनो डेड बॉडी को पीएम के लिए पहुंचाया जिला अस्पताल,

फ़िलहाल मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है चक्रधरनगर पुलिस,

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर