होम Chhattisgarh रायगढ़

10 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, अवैध शराब के खिलाफ पूंजीपथरा पुलिस का सघन अभियान…..

18

रायगढ़ / जिले में अवैध शराब, जुआ और सट्टे के खिलाफ पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है, इसी कड़ी में पूंजीपथरा पुलिस की टीम ने तराईमाल, गेरवानी, पूंजीपथरा, तुमीडीह, टिभाउडीह और छर्राटांगर इलाके में कार्रवाई के लिए रवाना हुई थी, इस दौरान ग्राम तुमीडीह में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ छापामार कार्रवाई की,

इस छापे में आरोपी मंगलू राम राठिया (पिता सुंदर राम राठिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी टिभाउडीह, थाना पूंजीपथरा) को पकड़ा गया, जिसके पास से 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में भरी करीब 10 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 1000/- रुपये है,

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना पूंजीपथरा में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है,
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक राधेश्याम कमल, नंद साय कंवर, सतीश कुमार सिंह, आरक्षक अभिषेक द्विवेदी, विक्रम सिंह, नरेन्द्र कुमार पैंकरा, निर्दोष लकड़ा, महिला आरक्षक सुमन राठिया और प्रभावित पुष्पा कुजूर की अहम भूमिका रही….

भूपेन्द्र सिंह ठाकुर